वेनेजुएला के राष्ट्रपति की बेतुकी अपील, हर महिला जन्मे छह बच्चे

वेनेजुएला के राष्ट्रपति की बेतुकी अपील, हर महिला जन्मे छह बच्चे


दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बेतुकी इच्छा जताई है। वह चाहते हैं कि देश को मजबूत करने व आबादी बढ़ाने के लिए हर महिला छह बच्चों की मां बने।


मादुरो ने मंगलवार को टेलीविजन पर प्रसारित एक कार्यक्रम में यह बेतुकी इच्छा जताई। राष्ट्रपति ने इसमें एक महिला से कहा, ह्यछह लड़के और लड़कियों को जन्म देने के लिए आप पर ईश्वर कृपा करें। हर महिला को छह बच्चे होने चाहिए। इससे देश प्रगति करेगा। मादुरो के इस बयान की कई मानवाधिकार संगठनों ने तीखी आलोचना की है।