मुरादनगर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को पूर्व पार्षद व सदस्य जिला योजना समिति गाजियाबाद एवं प्रमुख समाजसेवी ताज चौधरी द्वारा गांव के गरीब निर्धन परिवारों के लिए समर्पित लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन टेलीफोन एक्सचेंज के निकट किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुरादनगर विधायक अजीत पाल ने किया। रजाई वितरण के दौरान अजीत पाल त्यागी नेे कहा कि मनुष्य की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। साधन हीन को कुछ देने से उसे सहारा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए। इससे बहुत लोगों को लाभ मिलता है।
इस अवसर पर अजीत पाल त्यागी ने कहा कि लोगों की सेवा के लिए मैं हर समय तत्पर हूं। मुरादनगर नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों के बीच चल रहे विवाद पर बोलने से बचते हुए कहा कि विकास के साथ लोगों का सम्मान भी होना चाहिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सहबिस्वा के प्रधान बबली चौधरी के पति पूर्व पालिका सभासद ताज चौधरी ने कहा कि अभी हमने यह छोटा सा प्रयास किया है। भविष्य में और बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं विकास तेवतिया चेयरमैन मुरादनगर ने इस कार्य को सराहाते हुए कहा कि यह वितरण कर गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। यह एक अच्छा कार्य है जो कि होता रहना चाहिए।
इस मौके पर युगकरवट के प्रधान संपादक सलामत मियां ने ताज चौधरी के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छा प्रयास है और कहा कि ऐसे कार्य होते रहने चाहिए। इस मौके पर ताज चौधरी द्वारा सभी सभासदों व चेयरमैन विकास तेवतिया और युगकरवट के प्रधान संपादक सलामत मियां का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।