दिल्ली की जीत पर जमकर थिरके कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर मिठाई बाटकर दी जीत की बधाई

दिल्ली की जीत पर जमकर थिरके कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर मिठाई बाटकर दी जीत की बधाई 


मुरादनगर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से मिली जीत का जश्न कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया। सुबह से ही कार्यकर्ता रुझानों पर निगाह लगाए हुए थे। नतीजे आने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर झूमना शुरू कर दिया। शहनाज हिन्दुस्तानी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि यह दिल्ली में कराए गए विकास कार्यों की जीत है।


दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बहुमत के साथ एक बार फिर से ऐतिहासिक जीत मिलने पर मुरादनगर आम आदमी पार्टी के नेता इकराम अंसारी व परवेज अंसारी के घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। इकराम अंसारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार के कार्यों की देशभर में चर्चा है। प्रचंड बहुमत से मिली जीत का जश्न कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में आप की जीत पर मिठाई बांटकर ढोल की थाप पर जमकर झूमे।